राजकीय महाविद्यालय दन्या (अल्मोड़ा) में गठित एंटी ड्रग प्रकोष्ठ, राजकीय महाविद्यालय, दन्या (अल्मोड़ा) द्वारा निम्न कार्य सम्पादित किये गये।
1. प्रकोष्ठ के सदस्यों के दिशा-निर्देशन में नशे से दूर रहने हेतु दिनांकः 18.08.2023 को परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। इसमें डा0 मंजू काण्डपाल, सह संयोजक, एंटी ड्रग प्रकोष्ठ एवं विभागाध्यक्ष, रसायन विज्ञान के द्वारा छात्र/छात्राओं को नशे के शरीर और समाज पर होने वाले प्रभावों के बारे में बताया। (प्रतिभागी संख्या -83)।
2. प्रकोष्ठ के सदस्यों के दिशा-निर्देशन में दिनांकः 18.08.2023 नशे से दूर रहने हेतु दन्या बाजार से जागरूकता रैली निकाली गयी। (प्रतिभागी संख्या -83)।
3. प्रकोष्ठ के सदस्यों के दिशा-निर्देशन में महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्र/छात्राओं को नशे से दूर रहने की व्दसपदम प्रतिज्ञा दिलायी गयी जिसका प्रमाण पत्र उनके प्रवेश फार्म के साथ संलग्न कराया गया है। (अद्यतन प्रतिज्ञा लेने वाले प्रतिभागियों की कुल संख्या -307)।